Edited By Kalash,Updated: 05 Apr, 2023 10:29 AM

नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर मौजूद कुछ लोगों ने सरेआम गुंडागर्दी करते हुए एक कैंटर चालक
लुधियाना : नेशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा पर मौजूद कुछ लोगों ने सरेआम गुंडागर्दी करते हुए एक कैंटर चालक व उस गाड़ी में सब्जी मंडी में प्याज ले जा रहे आढ़ती के साथ मारपीट की।
मामले बारे जानकारी देते हुए संगोवाल, फिल्लौर के रहने वाले आढ़ती कश्मीर सिंह ने बताया कि वह सब्जी मंडी से एक कैंटर में प्याज भरकर गांव संगोवाल ड्राइवर के साथ जा रहा था। जब वह टोल प्लाजा पर टोल की पर्ची कटवाने लगा तो वहां बूथ पर बैठे कर्मचारी ने कहा कि आपकी टोल पर्ची वजन के हिसाब से लगेगी। उसने कहा कि मैंने तो गाड़ी किराए पर ली है, आप जैसे मर्जी वजन कर लो। इतने में टोल कर्मचारी बुजुर्ग ड्राइवर के साथ बहस करने लग गया और इस दौरान टोल प्लाजा पर खड़े 7-8 युवक आकर बुजुर्ग ड्राइवर से मारपीट करने लग गए।
जब साथ बैठे कश्मीर सिंह ने ड्राइवर को छुड़ाने की कोशिश की तो उक्त युवकों ने उस पर हमला कर दिया और एक युवक ने हाथ में पहने लोहे के कड़े से उसके मुंह पर वार कर दिया जिस कारण उसका दांत छूट गया। उसके बाद उक्त सभी युवक वहां खड़ी एक काले रंग की थार जीप में वहां से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उसने उसकी शिकायत थाना लाडोवाल के पास की और सिविल अस्पताल में अपना मैडीकल करवाया।
जब इस संबंध में जाच अधिकारी थानेदार सुरिन्द्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास कश्मीर सिंह की शिकायत आई है। टोल प्लाजा पर जाकर जांच की गई लेकिन उक्त युवक वहां से फरार हो चुके थे। टोल पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है बाकी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
टोल प्लाजा के मैनेजर बोले- आज ढुट्टी पर था, कल करूंगा जांच
जब उस बारे में टोल प्लाजा के मैनेजर सरफराज खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज वह छुट्टी पर थे, इसलिए टोल प्लाजा पर नहीं गए हैं। फिलहाल वह कल वहां जाकर खुद जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि अगर टोल कर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here