Edited By Vatika,Updated: 29 Apr, 2023 03:12 PM

2 कथित तस्करों गुरप्रीत सिंह गोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र खजान सिंह वासी दूला सिंह वाला और प्रितपाल सिंह उर्फ प्रीत पुत्र बोहड सिंह वासी मुदकी को 150 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
फिरोजपुर (कुमार): पंजाब में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स फिरोजपुर रेंज की पुलिस ने ए.आई.जी. सरदार गुरप्रीत सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार ए.एस.आई. बलकार सिंह के नेतृत्व में 2 कथित तस्करों गुरप्रीत सिंह गोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र खजान सिंह वासी दूला सिंह वाला और प्रितपाल सिंह उर्फ प्रीत पुत्र बोहड सिंह वासी मुदकी को 150 ग्राम हेरोइन और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसटीएफ फिरोजपुर रेंज के उपकप्तान पुलिस सरदार राजबीर सिंह ने बताया कि एएसआई बलकार सिंह और उनकी पुलिस पार्टी को यह गुप्त सूचना मिली थी कि गुरप्रीत और प्रितपाल हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं और इस समय अपने हीरो एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर हेरोइन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं ,तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत छापामारी करते हुए नामजद दोनों तस्करों को मोटरसाइकिल पर आते गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से 175 ग्राम हेरोइन बरामद हुई , जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 75 लाख रुपए बताई जाती है।