Punjab: सुखबीर बादल के मानहानि मामले की आज सुनवाई, Court ने दिए ये आदेश

Edited By Kamini,Updated: 19 Feb, 2024 03:54 PM

hearing of sukhbir badal s defamation case today

सुखबीर बादल द्वारा दर्ज केस पर आज मुक्तसर कोर्ट में सुनवाई हुई।

मुक्तसर : सुखबीर बादर द्वारा दर्ज केस पर आज मुक्तसर कोर्ट में सुनवाई हुई। गौरतलब है कि सुखबीर बादल के मुक्तसर साहिब की कोर्ट में मानहानि के केस पर सुनवाई हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान के वकील उपस्थित हुए। बताया जा रहा है कि इस केस की सुनवाई टल गई है जोकि अब 19 मार्च को होगी। अगली सुनवाई में कोर्ट ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पेश होने के आदेश दिए हैं। 

सी.एम.मान को कोर्ट में पेश होने के लिए समन भेजे हुए थे जिसके उन्हें कोर्ट में पेश होना था। इस दौरान उनकी तरफ से उनका वकील इकबाल सिंह बुट्टर कोर्ट में पेश हुआ, जिसने मेमो देकर कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कोर्ट ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए अगली सुनवाई 19 मार्च को कर दी है। 

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पिछले महीने 11 जनवरी को श्री मुक्तसर साहिब अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसमें बादल ने एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। सुखबीर बादल ने कोर्ट में अपने परिवार पर झूठे आरोप लगाने की बात कही है।

आपको ये  भी बता दें 1 नवंबर 2023 को मुख्यमंत्री मान ने लुधियाना में ओपन डिबेट बुलाई जिसमें सभी विपक्ष नेताओं  शामिल होने का न्यौता दिया गया था। इस दौरान कई नेता डिबेट में नहीं पहुंचे, जिसे लेकर सी.एम. मान ने बादल परिवार सहित विपक्ष नेताओं पर तंज कसा। इस मामले को लेकर सुखबीर बादल ने सी.एम. मान को लीगल नोटिस भेजा और उसके बाद मुक्तसर कोर्ट में मानहानि का मामला उठाया गया। जिसकी आज सुनवाई थी।   

 अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!