Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Aug, 2024 08:13 PM
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की तरफ से भेजी गई पंजाब में नैशनल हाईवे प्रोजैक्टस को बंद करने की चिट्टी पर कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा का बड़ा बयान सामने आया है। चीमा का कहना है कि मुझे लगता है कि गड़करी ने जानबूझ कर एक सुनियोजित साजिश के तहत...
पंजाब डेस्क : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी की तरफ से भेजी गई पंजाब में नैशनल हाईवे प्रोजैक्टस को बंद करने की चिट्टी पर कैबिनेट मंत्री हरपाल चीमा का बड़ा बयान सामने आया है। चीमा का कहना है कि मुझे लगता है कि गड़करी ने जानबूझ कर एक सुनियोजित साजिश के तहत ऐसान बयान दिया है। पंजाब अच्छा है और तरक्की की राह पर है। पंजाब में औद्योगिक निवेश हो रहा है। चीमा ने कहा कि मुझे लगता है कि भाजपा पंजाब से नफरत करती है जिस कारण इस तरह की बातें की जा रही हैं।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के ठेकेदारों को जिंदा जलाने की धमकी के मामले में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखी है। इस पत्र में उन्होंने एनचएआई (NHAI) अधिकारियों और ठेकेदारों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर बड़े सवाल उठाए हैं। केंद्रीय मंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए कहा है। इस पत्र में उन्होंने पंजाब के सीएम को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कानून-व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो NHAI राज्य में चल रही 8 प्रोजेक्ट को रद्द कर देंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा कि NHAI ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड कॉरिडोर बना रहा है। इनमें से एक कॉरिडोर दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे भी है, जो पंजाब में बन रहा है। इस काम में लगे NHAI के अधिकारियों, ठेकेदारों की सुरक्षा को खतरा है। इसके अलावा गडकरी ने जमाीन अधिग्रहण का मुद्दा भी उठाया है। चिट्ठी में केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लिखा कि जालंधर में एक इंजीनियर को बुरी तरह पीटा गया। इस मामले में शिकायत तो दर्ज हुई है, लेकिन कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। दूसरा मामला लुधियाना का है, जहां एक्सप्रेस वे कॉन्ट्रैक्टर के प्रोजेक्ट कैंप पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इंजीनियर को कैंप और सभी कर्मचारियों को जलाने की धमकी दी गई। लिखित शिकायत के बावजूद अब तक मामला नहीं दर्ज किया गया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ तुरंत कठोर कार्रवाई की मांग की है।