Edited By Vatika,Updated: 05 Jul, 2023 10:38 AM

माता के दर्शनों के लिए जाने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को असुविधाएं होती थीं।
जालंधर: सावन के पहले दिन माता चिंतपुर्णी के दर्शनों के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी राहत मिली है।
जालंधर लोकसभा सीट के उप-चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील रिंकू ने आदमपुर में फ्लाईओवर के नीचे सड़क बनवाने का मुख्यमंत्री भगवंत मान की उपस्थिति में वायदा किया था, उसे पूरा कर दिया गया है। सांसद ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में आदमपुर के मार्ग से निकलना मुश्किल हो गया था और माता के दर्शनों के लिए जाने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को असुविधाएं होती थीं।