Edited By Vatika,Updated: 02 Sep, 2023 09:47 AM

पुलिस ने कुलदीप नेगी निवासी हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
डेराबस्सी: सरस्वती विहार में वीरवार देर रात एक महिला की पेचकस, प्लास और चाकू से एक के बाद एक वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। मृतका की पहचान काजल पांडेय निवासी मकान नंबर-5, माडर्न एन्क्लेव, बलटाना के रूप में हुई है, जो 2 बच्चों के साथ किराए पर 2 कमरों का मकान लेकर रहती है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मामला प्रेम पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद घटनास्थल से मिला पेचकस, प्लास और चाकू कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कुलदीप नेगी निवासी हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।डेरा बस्सी थाना प्रभारी सेखों ने बताया कि मृतका काजल वीरवार रात डेराबस्सी स्थित सरस्वती विहार में स्थित सुखमणी कॉलेज के पास बॉयफ्रेंड कुलदीप नेगी के पास आई थी। कुलदीप सरस्वती विहार में किराए पर रहने वाला था और दोनों के बीच किसी बात को लेकर देर रात साढ़े 10 बजे कहासुनी हो गई।
इस बीच कुलदीप ने गुस्से में आकर कमरे में रखे पेचकस, प्लास और चाकू से पेट में एक रोपी, दो के बाद एक वार किए। आरोपी तब तब तक वार करता रहा, जब तक काजल की मौत नहीं हो गई। किसी काम से कुलदीप का दोस्त यी मृतका देखा कि कुलदीप के कपड़े खून नरेश ठाकुर कमरे में पहुंचा तो से सने थे। यह देख नरेश घबरा गया। आरोपी कुलदीप की बात सुनते ही नरेश ने मामले की जानकारी पुलिस को देने लगा तो कुलदीप मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को डेराबस्सी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया।