Edited By Urmila,Updated: 18 Dec, 2024 03:01 PM
परिवार के बेहतर भविष्य के लिए विदेश गए व्यक्ति का परिवार अब आर्थिक तंगी के कारण उसके शव को 'लावारिस' कहने पर मजबूर हो गया।
जालंधरः परिवार के बेहतर भविष्य के लिए विदेश गए व्यक्ति का परिवार अब आर्थिक तंगी के कारण उसके शव को 'लावारिस' कहने पर मजबूर हो गया। दरअसल, बीते दिनों जॉर्जिया में एक रेस्तरां के अंदर सोते समय एक दर्दनाक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें जालंधर के कोट रामदास आबादी का रविंदर काला भी शामिल था। अब काला के शव को भारत लाने के लिए उसके परिवार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं।
मृतक काला का परिवार हाल ही में उसके शव को भारत लाने की गुहार लेकर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय पहुंचा था। प्रशासन ने परिवार से जरूरी दस्तावेज लाने को कहा है। मृतक की पत्नी कंचन ने आंखों में आंसू भरते हुए कहा कि उनके पास शव को भारत लाने के लिए पैसे नहीं हैं। उनसे कहा गया है कि अगर वे जॉर्जिया में शव को लावारिस कह देंगे तो अथॉरिटी अपने खर्च पर शव को जालंधर पहुंचाएंगे। कंचन ने भरे मन से कहा कि वह अपने पति के शव को 'लावारिस' कैसे कहे।
रविंदर काला की मौत की खबर से न सिर्फ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, बल्कि पूरे इलाके में शोक की लहर है। परिवार का कहना है कि उन्हें शव को भारत लाने के लिए जरूरी कार्रवाई के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। वह डिप्टी कमिश्नर कार्यालय से जरूरी दस्तावेजों की जानकारी लेकर गए हैं और अब वे इस संबंध में प्रक्रिया शुरू करेंगे। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि काला के शव को घर लाने के लिए उनकी मदद की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here