Edited By Kalash,Updated: 18 Sep, 2025 06:19 PM

लोग अपनी तस्वीरों और वीडियो को 3डी और अन्य फार्मेट में कन्वर्ट करके और उन्हें अन्य यूजर्स के साथ शेयर करने के लिए गूगल जैमिनी नाम के ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं
फिरोजपुर (कुमार): जिला फिरोजपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे गूगल जैमिनी नाम के ऐप का इस्तेमाल न करें। यह जानकारी देते हुए फिरोजपुर के डी.एस.पी. करण शर्मा ने बताया कि आजकल सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड आम वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपनी तस्वीरों और वीडियो को 3डी और अन्य फार्मेट में कन्वर्ट करके और उन्हें अन्य यूजर्स के साथ शेयर करने के लिए गूगल जैमिनी नाम के ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है।
उन्होंने कहा कि ध्यान देने वाली बात यह है कि गूगल जैमिनी ऐप के नियमों और शर्तों में आपके फोटो और वीडियो का इस्तेमाल किसी अन्य प्लेटफार्म पर प्रशिक्षण और उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। जिससे आपके निजी डाटा और गोपनीयता को खतरा होता है और आप साइबर फ्राड या किसी भी ऑनलाइन फ्राड का शिकार हो सकते हैं और आपकी तस्वीरों का किसी अन्य प्लेटफार्म पर एडिट और दुरुपयोग किया जा सकता है। उन्होंने फिरोजपुर पुलिस की ओर से सभी को गूगल जेमिनी या ऐसे अन्य ऐप का इस्तेमाल न करने की सलाह दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here