Edited By Urmila,Updated: 24 May, 2023 06:45 PM

इस दौरान सारी बातचीत तय होने पर विकास शर्मा ने मेरे बेटे का खाता इंडस्लैंड बैंक कपूरथला में खुलवा दिया।
कपूरथला (भूषण, मल्होत्रा): ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर 5.95 लाख रुपए की रकम हड़पने के मामले में थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार हरमिन्दर सिंह पुत्र दरबारा सिंह निवासी गांव कोहाला, तहसील बाबा बकाला साहिब, जिला अमृतसर, ने वर्ष 2020 को एस.एस.पी. कपूरथला को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने लड़के सोवरदीप सिंह को विदेश भेजना चाहता था। इसी दौरान उसे अपने जानकार से पता चला कि विकास शर्मा पुत्र जगदीश लाल शर्मा निवासी प्रकाश ऐविन्यू कपूरथला विदेश भेजने का काम करता है। जिस पर जब उसने विकास शर्मा से सम्पर्क किया तो विकास शर्मा ने उसके बेटे को स्टड़ी बेस पर अस्ट्रेलियां भेजने की बात कही, जिसके बाद विकास शर्मा ने हमें 5 दिसम्बर 2019 को कपूरथला के एक रेस्टोरैंट में बुलाया, जहां वह अपने बेटे तथा मासड़ कश्मीर सिंह निवासी तरसीका को साथ लेकर पहुंचा।
इस दौरान सारी बातचीत तय होने पर विकास शर्मा ने मेरे बेटे का खाता इंडस्लैंड बैंक कपूरथला में खुलवा दिया। जिसमें विकास शर्मा ने 5.55 लाख रुपए डालने को कहा। जिस पर उसने अपने बेटे खाते में 5.55 लाख रुपए की रकम डाल दी। इसके बाद उक्त आरोपी ने 15 फरवरी 2020 को उसके बेटे के खाली चैक पर साईन करवा लिए। इन चैकों के मार्फत उसने बैंक खाते से सारी रकम निकलवा ली। फिर विकास शर्मा के साथ परमिन्दर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव पीरुवाल, खलचियां, अमृतसर ने 40 हजार रुपए अबैंसी फीस के नाम पर ले लिए। इस तरह उससे दोनों आरोपियों ने 5.95 लाख रुपए की रकम ले ली, जिसके बाद दोनों आरोपियों विकास शर्मा तथा परमिन्दर सिंह ने न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और न ही उनकी रकम वापिस की। जिस पर उसने तंग आकर एस.एस.पी. के समक्ष न्याय की गुहार लगाई। एस.एस.पी. कपूरथला ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए एस.पी. हैड क्वाटर हरप्रीत सिंह बैनीपाल को मामले की जांच के आदेश दिए। जांच के दौरान आरोपी विकास शर्मा तथा परमिन्दर सिंह के खिलाफ लगे सभी आरोप सही पाए गए। जिसके आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कपूरथला में मामला दर्ज कर लिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here