Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Sep, 2024 05:47 PM
नवांशहर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कैनेडा भेजने के झांसे में लेकर 3.10 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दंपति ट्रैवल एजैंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
नवांशहर : नवांशहर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कैनेडा भेजने के झांसे में लेकर 3.10 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने दंपति ट्रैवल एजैंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में सोढी सिंह पुत्र मलूक सिंह निवासी महिंदीपुर (बलाचौर) ने बताया कि दीपइन्द्रजीत कौर तथा तरनजीत सिंह के साथ उसकी मुलाकात उसके भाई के घर में हुई थी जिन्होंने बताया था कि वह विदेश भेजने का काम करते हैं। उसने बताया कि उक्त एजैंटों ने उसकी लड़की को विदेश भेजने के सपने दिखा कर उसे कैनेडा जाने के लिए तैयार कर लिया। उसने बताया कि उक्त एजैंटों को उनसे 4.10 लाख रुपए दिए, परन्तु उन्होंने लड़की को विदेश भेजने के स्थान पर झूठे आश्वासन देने शुरू कर दिए। उसने बताया कि पैसे वापिस करने की बात पर उन्होंने 1 लाख रुपए वापिस कर दिए तथा शेष राशि वापिस करने का लिखित वायदा किया परन्तु पैसे वापिस नहीं किए।
एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपने अपने पैसे वापिस करवाने तथा आरोपी एजैंटों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने तथा डी.ए. के सुझाव के बाद ट्रैवल एजैंट तरनजीत सिंह तथा उसकी पत्नी दीपइन्द्रजीत कौर निवासी मोहाली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।