Edited By Vatika,Updated: 14 Jul, 2022 04:36 PM

गोराया में सरेआम फुटबाल खिलाड़ी की तेजधार हथियारों से हत्या कर देने का मामला सामन आया है।
गोरायाः गोराया में सरेआम फुटबाल खिलाड़ी की तेजधार हथियारों से हत्या कर देने का मामला सामन आया है। मृतक की पहचान करन मोहम्मद के रूप में हुई है, जोकि 23 साल का था। उक्त नौजवान पर मामूली तकरार के बाद अज्ञात नौजवानों द्वारा तेजधार हथियार के साथ हमला किया गया। मृतक अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। इस दौरान एक नौजवान को फगवाड़ा में दाखिल करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक गोराया के डाकखाना रोड पर रहने वाले करनदीप मोहम्मद उर्फ करन पुत्र बूटा मोहम्मद का गोराया के मोहल्ला मांगा के रहने वाले वरिंद्र पुत्र मंगा के साथ किसी बात को लेकर मामूली झगड़ा हो गया, जिसके बाद वरिंदर उसके पिता मंगा और गुरप्रीत गोपी पर तेजधार हथियारों और लोहे की रॉड के साथ करनदीप और उसके साथ रजत पर हमला कर दिया। इस हमले में करन मोहम्मद की मौत हो गई और उसका साथी रजत गंभीर रूप से घायल हो गया।
रजत को फगवाड़ा के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है जबकि करन को जालंधर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन उसने देर रात दम तोड़ दिया। जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों में रोष पाया जा रहा है। परिजनों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस की ढिली कार्रवाई पर अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि जब तक उनके बेटे के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक वह अपने बेटे को सपुर्द-ए-खाक नहीं करेंगे।