Edited By Vatika,Updated: 12 Aug, 2025 11:27 AM

पिछले 2-3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जहां ब्यास नदी में
बमियाल(हरजिंदर सिंह गोराया) : पिछले 2-3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद जहां ब्यास नदी में पानी का स्तर बढ़ता नजर आ रहा है, वहीं सरहदी सेक्टर बमियाल के पास बहने वाली जालालिया नदी में पानी की बड़ी मात्रा आने से बाढ़ जैसी स्थिति बनती दिख रही है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे इस नदी में पानी का स्तर काफी ऊंचा दिखाई दिया। इसके बाद पूरे इलाके में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आया। बताया जा रहा है कि नदी के किनारे लगी सारी फसलें लगभग तबाह हो गई हैं। इसके अलावा गांव अनियाल के रिहायशी इलाकों में भी कुछ जगहों पर पानी घुसने की खबर है।
इसके अलावा बमियाल के अधीन आने वाले मनवाल, मंगवाल मोड़ के पास नदी के किनारे बने घरों में से कुछ तीन से चार घरों में पानी घुसने की बात सामने आई है। इसके अलावा एक पोल्ट्री फार्म, गुज्जर परिवारों के घर और किसानों की मोटरें पानी की चपेट में आ चुकी हैं। मनवाल-मंगवाल के एक पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 7 बजे अचानक घर के अंदर पानी घुस आया, जिससे सामान बाहर निकालने का समय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार को लेकर घर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी घर का कीमती सामान, राशन और पशुओं का चारा पानी में डूब गया।
दतियाल से बमियाल होते हुए फतेहपुर जाने वाली सड़क भी पानी में डूबने की खबर है। लोगों को सड़क पार करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मंगवाल मोड़, जहां पुलिस की एक अहम चौकी है, वह भी पानी से घिर चुकी है। बता दें कि जब भी जालालिया नदी में बाढ़ की स्थिति बनती है तो इस इलाके के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।