Edited By Vatika,Updated: 19 Jul, 2023 09:57 AM

वहीं डी.सी. का कहना है कि जिला प्रशासन बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
गुरदासपुर: पहाड़ी इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नहरों और दरियाओं में पानी का स्तर बढ़ गया है। इसके तहत आज सुबह एक बार फिर उज्ज दरिया से करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और गुरदासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि उज्ज दरिया में 171797 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो आज सुबह 8 बजे मकोड़ा पतन के पास रावी नदी में मिल गया और दोपहर में धर्मकोट पतन, घोनेवाल (डेरा बाबा नानक) तक पहुंच जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने उज्ज और रावी नदियों के आस-पास रहने वाले लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि वे उज्ज और रावी नदियों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें और अपने जानवरों आदि को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं। वहीं डी.सी. का कहना है कि जिला प्रशासन बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति की जानकारी जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 1800-180-1852 या बाढ़ कंट्रोल रूम नंबर 01874-266376 पर ली जा सकती है।