Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Sep, 2023 10:03 PM

विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने आज कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी तलवंडी साबो में तैनात सुपरवाइजर हरमेल कौर को 18 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
तलवंडी साबो (विजय वर्मा) : विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने आज कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी तलवंडी साबो में तैनात सुपरवाइजर हरमेल कौर को 18 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को रेशमा पत्नी लछमन सिंह निवासी गांव भागीवांदर, तहसील तलवंडी साबो, जिला बठिंडा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता रेशमा ने विजिलेंस से संपर्क कर आरोप लगाया कि उसकी भतीजा बहू संतोष रानी पत्नी जसराम निवासी गांव तिवाना पुजारियां ने फरवरी 2023 में आंगनवाड़ी हेल्पर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इस संबंध में हरमेल कौर पर्यवेक्षक कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी, तलवंडी साबो ने अपने भतीजे-भाभी को आंगनबाडी सहायिका के रूप में भर्ती करने के लिए 80 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की और बातचीत 60 हजार रुपए में तय हुई, जिसमें से हरमेल कौर सुपरवाइजर 35 हजार रुपए दे दिए गए जबकि बाकी बची रकम की उक्त सुपरवाइजर मांग कर रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा ने जाल बिछाया और सुपरवाइजर हरमेल कौर को 18 हजार रुपये लेते रंगे हाथ काबू कर लिया। आरोपी को शिकायतकर्ता और दो सरकारी गवाह की हाजिरी में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो रेंज बठिंडा में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।