Edited By Urmila,Updated: 03 Jun, 2025 04:10 PM

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफ.सी.आई.) में मैनेजर के पद पर तैनात एक अधिकारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है।
संगरूर (विवेक सिंधवानी) : फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफ.सी.आई.) में मैनेजर के पद पर तैनात एक अधिकारी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आई है। कैप्टन करम सिंह नगर, सुनाम रोड स्थित फ्लैट में रह रहे अधिकारी रजत भट्टाचार्य की रहस्यमय हालत में मौत हो गई।
मूल रूप से पश्चिम बंगाल के निवासी भट्टाचार्य कई सालों से यहां अकेले रह रहे थे और बनसर बाग के गेट के सामने स्थित कार्यालय में कार्यरत थे। रविवार 1 जून को शाम को उन्हें फ्लैट में ठीक-ठाक देखा गया था। इसके बाद, जब अगले दिन काम वाली ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। आज, पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़ा तो भट्टाचार्य मृत पाए गए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। इस घटना से स्थानीय लोगों और एफ.सी.आई. के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here