फौजा सिंह मामले में आरोपी Court में पेश, भेजा इतने दिनों की न्यायिक हिरासत में

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Jul, 2025 06:10 PM

fauja singh case the accused was sent to judicial custody

जालंधर देहात पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध धावक सरदार फौजा सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत की गुत्थी सुलझाते हुए इस मामले में आरोपी को टोयोटा फॉर्च्यूनर कार समेत मात्र 30 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जालंधर (जतिंदर भारद्वाज): जालंधर देहात पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध धावक सरदार फौजा सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत की गुत्थी सुलझाते हुए इस मामले में आरोपी को टोयोटा फॉर्च्यूनर कार समेत मात्र 30 घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सीनियर पुलिस कप्तान (देहात) हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि 114 वर्षीय सरदार फौजा सिंह निवासी पत्ती ऊधोपुर, ब्यास गांव, जोकि अंतर्राष्ट्रीय धावक थे, 14 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3:15 बजे टहलने के लिए घर से निकले थे।

उन्होंने बताया कि जी.टी. रोड, ब्यास गांव के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही और तेज़ रफ्तार से पीछे से उन्हें टक्कर मार दी और मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया। इस हादसे में सरदार फौजा सिंह घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए श्रीमन अस्पताल, जालंधर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में गैर-इरादतन हत्या की कड़ी धाराओं के तहत मुकदमा थाना आदमपुर में दर्ज कर अमृतपाल सिंह निवासी दासपुर, थाना करतारपुर, जिला जालंधर को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी अमृतपाल सिंह को भारी पुलिस बल के साथ अदालत में पेश किया। सरकारी वकील और बचाव पक्ष के वकील दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!