Edited By Kamini,Updated: 16 Aug, 2023 12:44 PM

पंजाब में एक बार फिर बाढ़ से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। दरअसल, भाखड़ा बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण इसके फ्लड गेट खोल दिए गए।
कपूरथला/भुलत्थ (राजिंदर) : पंजाब में एक बार फिर बाढ़ से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। दरअसल, भाखड़ा बांध में जलस्तर बढ़ने के कारण इसके फ्लड गेट खोल दिए गए। इसके बाद सतलुज नदी में पानी बढ़ गया। इसी बीच कपूरथला के भुलत्थ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पिता-पुत्र ब्यास नदी के पानी में डूब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भुलत्थ के मंड तलवंडी कूका में ब्यास नदी का पानी आने से पिता-पुत्र पानी के तेज बहाव में बह गए। बेटे को मंड इलाके के लोगों ने बचा लिया है, जबकि पिता का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान लखवीर सिंह लक्खा (50) पुत्र जरनैल सिंह के रूप में हुई है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के डैमों में जलस्तर लगातार बढ़ने से ब्यास नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। पानी बढ़ने से जहां मंड क्षेत्र में पानी भर गया है, वहीं नदी से सटे गांवों के लोग भी चिंतित हैं। बता दें कि ब्यास नदी पर बने गेज के अनुसार 744.00 है और विभाग रेड अलर्ट पर माना जा रहा है। इस पानी से गांवों में फिर से तबाही शुरू हो गई है। नंगल के ज्यादातर गांवों में बाढ़ आ गई है और प्रशासन द्वारा कई गांवों को खाली कराया जा रहा है।
मंत्री हरजोत बैंस की लोगों से खास अपील
भाखड़ा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के कई गांवों में फिर से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भाखड़ा बांध से आज फिर पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन पहले से कम पानी छोड़ा जाएगा। इस बारे में बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि भाखड़ा बांध से आज फिर पानी छोड़ा जाएगा लेकिन यह पिछले दिन से कम होगा और लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क है और सतलुज नदी के किनारे जो घर हैं उनके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। अगर लोग किसी तरह का कोई इंतजाम नहीं कर सकते तो उन्हें प्रशासन को बताना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो घर नदी के किनारे हैं, लोग वहां न जाएं और बच्चों को नदी के पास न भेजें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here