Edited By Urmila,Updated: 16 Nov, 2024 01:33 PM
थाना तीन की पुलिस ने एम.बी.डी. प्रकाशक की डुप्लीकेट किताबें बेचने वाली प्रिंटिंग प्रैस और एम.बी.डी. बुक बनाने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज किया है।
जालंधर : थाना तीन की पुलिस ने एम.बी.डी. प्रकाशक की डुप्लीकेट किताबें बेचने वाली प्रिंटिंग प्रैस और एम.बी.डी. बुक बनाने वाले चार व्यक्तियों के खिलाफ कॉपीराइट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में नामजद 3 व्यक्ति अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान विजय कुमार निवासी अर्जुन नगर के रूप में हुई है। इनमें फरार व्यक्तियों की पहचान गुरप्रीत सिंह प्रीत पब्लिशर, योजना प्रिंटिंग प्रैस मालिक दोआबा चौक, गांधी बिंदर निवासी किशनपुरा चौक के रूप में हुई है।
पुलिस को दी शिकायत में अर्जुन नगर निवासी गुरदेव सिंह ने बताया कि वह एम.बी.डी. में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह प्रीत पब्लिशर का मालिक है। वह कंपनी की अनुमति के बिना किताबें छापकर बाजार में बेच रहा है। जिसकी शिकायत पर थाना-3 की पुलिस ने अड्डा टांडा गेट के पास स्थित एक दुकान पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here