पुड्डा में जाली NOC घप्पला : विभाग ने SDO व JE को किया सस्पैंड

Edited By Urmila,Updated: 28 Jul, 2025 11:39 AM

fake noc scam in puda

अमृतसर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी पुड्डा के पूर्व अतिरिक्त मुय प्रशासक मेजर अमित सरीन की तरफ से 340 जाली एन.ओ.सीज पकड़े जाने के मामले में एक विभाग की तरफ से एक और कार्रवाई की गई है।

अमृतसर (नीरज): अमृतसर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी पुड्डा के पूर्व अतिरिक्त मुय प्रशासक मेजर अमित सरीन की तरफ से 340 जाली एन.ओ.सीज पकड़े जाने के मामले में एक विभाग की तरफ से एक और कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार विभाग ने मामले की जांच करने के बाद एस.डी.ओ. मनबीर और जे.ई. दविन्दरपाल को सस्पैंड कर दिया है। इससे पहले की शुरुआती जांच में दो कर्मचारियों इशवर सैनी और अश्वनी कुमार को पहले ही सस्पैंड किया जा चुका है।

सूत्रों के अनुसार इस मामले में कुछ और बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि इतनी सारी एन.ओ.सी. अकेले एस.डी.ओ. या जे.ई. के वश की बात नहीं है, क्योंकि एन.ओ.सी. पर कुछ और बड़े अधिकारियों के भी हस्ताक्षर होते हैं और एन.ओ.सी. कई अधिकारियों के हाथों से निकलती है।

क्या था मामला

पुड्डा के अतिरिक्त मुय प्रशासक की तरफ से जब एक एनओसी की जांच की गई तो पता चला कि एनओसी की फीस विभाग में जमा ही नहीं करवाई गई है। लोगों को एनओसी एक ही नंबर पर दोबारा जारी कर दी जाती थी। पुड्डा के भ्रष्ट कर्मचारियों की तरफ से कोलोनाइजर को एक ही दस्तावेज पर 8 एन.ओ.सीज जारी कर दी थी रिश्वत लेकर इतनी दिलेरी करते थे कि यह भी नहीं सोचते थे कि इस दिलेरी का अंजाम क्या होने वाला है।

जानकारी के अनुसार रिहायशी प्लाट से लेकर कमर्शियल आदि में 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की रिश्वत ली जाती थी और इस मामले में इशवर सैनी व अश्वनी कुमार असिस्टैंट अकेले थे, ऐसा संभव नहीं हो सकता है और विभाग के कुछ बड़े अधिकारी भी इसमें शामिल हैं, जिनको शोकॉज नोटिस मेजर अमित सरीन की तरफ से जारी किया गया था। मामला पुड्डा के चंडीगढ़ हैडक्वार्टर के उच्चाधिकारियों तक पहुंचने के बाद इसकी जांच जारी थी और पंजाब सरकार के वैसे भी स्पष्ट आदेश हैं कि जो अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा जाए या सरकारी खजाने को चूना लगाते पकड़ा गया तो सीधा नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा न कि सस्पैंड किया जाएगा।

कौन-कौन सी कोलोनियों को कितनी दी गई एन.ओ.सी.

पुड्डा के भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों ने मिलीभगत करके कुल 38 कोलोनियों को 340 जाली एन.ओ.सी. जारी की हैं, जिनमें बाबा दीप सिंह इंकलेव (गांव सैदोलहल) को 15, बाबा दीप सिंह इंकलैव (गांव नंगली को) 7, बासरकेई (गांव गुमानपुरा) को 5, प्रीत एवेन्यू गांव नंगली को 16, प्रीत नगर गांव नंगली को 1, दशमेश एवेन्यू नंगली को 3, दशमेश नगर गांव नंगली को 1, गांव नौशहरा को 1, ड्रीम गार्डन मानांवाला को 6, संत विहार गांव फताहपुर 11, अबादी पाल्म विहार गांव रकशिकारगाह को 2, आबादी प्रीत एवेन्यू नंगली को 2, आबादी प्रीत एवेन्यू नंगली को 2, गोल्डन पाम सिटी गांव रखशिकारगाह को 3, ग्रीन विलाज मानांवाला को 8, सिल्वर सिटी गांव मुरादपुरा को 8, बाबा दीप सिंह एवेन्यू नंगली को 9, कपूर एवेन्यू नंगली को 1, आबादी खुरमानियां को 18, बाबा दीप सिंह एवेन्यू नंगली को 13, गोल्डन सिटी गांव दौल कलां को 10, नौशहरा को 12, आबादी भल्ला कालोनी नंगली को 2, गोल्डन अस्सेट चाटीविंड को 7, प्रीत एवेन्यू नंगली को 1, संधू इंकलैव नौशहरा को 2, आबादी स्माइल इंकलैव नंगली को 1, आबादी खुरमानिया गांव खुरमानिया को 51, बाबा दीप सिंह कालोनी गांव व फतेहपुर राजपूतां को 2, श्री रामजी इंकलेव गांव कलेर को 23, श्री रामजी इंकलेव गांव कलेर को 26, गुरु अर्जुन देव इंकलैव पाखरपुरा को 18, बाबा दीप सिंह एवेन्यू नंगली को 10, बाबा दीप सिंह इंकलेव नंगली को 21, हार्ट होमज गांव टांगरा को 6, बोली अड्डा (वडाला भिटेवड) को 1, बीबी इंकलैव गाव खैराबाद को 1, गार्डन विला गांव खानकोट को 2, द एडरेस मानांवाला को 1, बलकलां गांव बलकलां को 1, ठाकुर जी इंकलेव मुरादपुरा को 1, संतविहार गांव फतेहपुरा को 1, बीबी इंकलैव गांव खैराबाद को 1, बीबी इंकलैव गांव कंबोह को 1, गौंसाबाद गांव गौंसाबाद को 1, गुरु नगर एवेन्यू मूधल को 1, पंडौरीवडैच को 1, शंकर इस्टेट गांव गौंसाबाद को 2, और संधू इंकलैव को 1 एन.ओ.सी. मिलाकर कुल 340 जाली एन.ओ.सी. जारी की गई हैं।

सरकार को लगा करोड़ों का चूना

पुड्डा के पूर्व अतिरिक्त मुय प्रशासक मेजर अमित सरीन की रिपोर्ट के अनुसार सरकार को जाली एन.ओ.सी. के कारण करोड़ों रुपयों का चूना लगा है। यदि सही तरीके से एन.ओ.सी. जारी की होती तो सरकारी खजाने में करोड़ों रुपया जमा होना था, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों ने सरकार के खजाने को ही चोरी कर लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!