Edited By Urmila,Updated: 23 Dec, 2024 10:34 AM
माडल टाउन के इलाके में के एक होटल में कुछ लोग सी.आई.ए. अधिकारी बनकर घुस गए। जिन्होंने होटल के कमरे में रहने वाले युवक को बंधक बना लिया।
लुधियाना (राज): माडल टाउन के इलाके में के एक होटल में कुछ लोग सी.आई.ए. अधिकारी बनकर घुस गए। जिन्होंने होटल के कमरे में रहने वाले युवक को बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने मारपीट कर उनसे 16 लाख रुपए लूट लिए। इस मामले में थाना माडल टाउन की पुलिस ने आरोपी अमित कुमार और उसके अज्ञात साथियों पर केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।
जानकारी देते हुए राहों रोड़ के रहने वाले अमरजीत सिंह ने कहा कि उसकी राज वर्मा उसके बड़े भाई दमनप्रीत सिंह को कनाडा भेजना था। इस संबंधी 16 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। 16 लाख रुपए कनाडा पहुंचने के बाद देने थे। अमरजीत सिंह मुताबिक राजकुमार ने उन्हें कहा कि वह अमित कुमार को भेज रहा है वह उसे सिर्फ 16 लाख रुपए शो कर दें। अमित दिल्ली का रहने वाला है। इसके बाद उसे अमित कुमार का फोन आया। उसने उससे कहा कि वह होटल रजेंटा क्लासिक में ठहरा है। वह वहीं पैसे लेकर आ जाए। अमरजीत ने कहा कि वह अपने दोस्त गौरव शर्मा के साथ अमित कुमार के पास होटल में ठहर गया। उस समय उसके पास 16 लाख रुपए की नकदी भी थी। करीब साढ़े तीन बजे अमित कुमार ने कमरे का दरवाजा खोला। तभी पांच से छह लोग जबरन कमरे में घुस आए। उन लोगों ने बताया कि वे सी.आई.ए. स्टाफ से हैं। अपराधियों ने उनकी कनपटी पर पिस्तौल रखकर मारपीट की और उन्हे बंधक बनाकर 16 लाख रुपए और दोनों मोबाइल लूट लिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here