Edited By Urmila,Updated: 12 Sep, 2022 12:22 PM

सजाएं पूरी होने के बावजूद जेलों में बंद बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आज जिला हैडक्वार्टर पर रोष धरना दे रही है।
अमृतसर (सरबजीत): सजाएं पूरी होने के बावजूद जेलों में बंद बंदी सिंहों की रिहाई को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी आज जिला हैडक्वार्टर पर रोष धरना दे रही है। इस संबंध में शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी के नेतृत्व में स्थानीय गुरुद्वारा सारागढ़ी हेरिटेज मार्ग से एक विशाल मोटरसाइकिल विरोध मार्च निकाला गया जो डी.सी. अमृतसर के दफ्तर के आगे सतनाम वाहेगुरु का नारा लगाते हुए रवाना हुए।
इस विरोध मार्च में शामिल प्रधान एडवोकेट धामी, शिरोमणि कमेटी के सदस्यों, कर्मचारियों और अन्य लोगों ने काली पगड़ी और काले वस्त्र पहन हुए थे। इस विरोध में अध्यक्ष समेत कई सदस्यों ने गले में जंजीर पहन रखी थी। विरोध मार्च के बाद डी.सी. दफ्तर के सामने शिरोमणि कमेटी धरना देगी।

इस अवसर पर मैनेजर सुलखान सिंह भंगाली, एस.जी.पी.सी. सदस्य राजिंदर सिंह मेहता, सचिव प्रताप सिंह, भाई राम सिंह, पूर्व सचिव कुलवंत सिंह, एस.जी.पी.सी. सेवा मुक्त एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर सिंह अदलीवाल आदि इस विरोध मार्च में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।



अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here