बिजली की तारें टूटने से शताब्दी 2 घंटे और नई दिल्ली सुपर 4 घंटे सिटी स्टेशन पर खड़ी रहीं

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Sep, 2017 07:56 AM

electric stroke breaks up to 2 hours at city station

बीती रात करीब 1.30 बजे चहेडू पुल के पास कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई।

जालंधर (गुलशन): बीती रात करीब 1.30 बजे चहेडू पुल के पास कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर के बाद पुल के ऊपर रेल लाइनों की तरफ  सेफ्टी के लिए लगाया गया लोहे का जंगला रेलवे की ओवरहैड इलैक्ट्रिक वायर (ओ.एच.ई.) पर गिर गया। जंगला गिरने से तारें टूट कर नीचे गिर गईं। इस दौरान जालंधर कैंट से लुधियाना की ओर जाने वाली संपर्क क्रांति ट्रेन आ गई और टूटी हुई तारों को काफी दूर तक अपने साथ घसीटते ले गई जिससे डाऊन लाइन का रेल यातायात ठप्प हो गया।

इसी वजह से अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रैस 12014 करीब 2 घंटे और जालंधर-नई दिल्ली सुपर 14682 करीब 4 घंटे सिटी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहीं। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। हालांकि इस दौरान अपलाइन का ट्रैक भी थोड़ी देर के लिए प्रभावित हुआ। अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेनों को डीजल इंजन के सहारे चलाना पड़ा। बिजली की तारें टूटने के कारण सिटी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली गरीब रथ एक्सप्रैस, पश्चिम एक्सप्रैस, आम्रपाली एक्सप्रैस. दादर एक्सप्रैस, जनशताब्दी एक्सप्रैस, जनसाधारण एक्सप्रैस, कटिहार एक्सप्रैस, दिल्ली-पठानकोट इत्यादि ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलीं।

ट्रेनों के लेट होने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री बार-बार पूछताछ केंद्र पर ट्रेनों की स्थिति जानने की कोशिश में लग रहे। इस कारण पूछताछ केंद्र के अंदर बैठा स्टाफ  भी परेशान रहा। सूचना के मुताबिक इस दौरान कई बार वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई लेकिन जी.आर.पी. कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर मौका संभाला। दूसरी तरफ  सूत्रों के मुताबिक रात 1.30 बजे अवरु द्ध हुई डाऊन लाइन सुबह करीब 7.30 बजे क्लीयर हुई जिसके बाद जालंधर कैंट स्टेशन पर गाड़ी जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रैस को चलाया गया। इसके बाद शताब्दी सहित अन्य ट्रेनों का आवागमन शुरू हुआ। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!