Edited By Urmila,Updated: 07 Sep, 2023 02:45 PM

बच्चे से बेरहमी से की गई मारपीट करने वाले मास्टर पर सख्त एक्शन लिया गया है।
पंजाब डेस्क: बच्चे से बेरहमी से की गई मारपीट करने वाले मास्टर पर सख्त एक्शन लिया गया है। शिक्षा विभाग ने मास्टर को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि अबोहर की ढाणी जीता सिंह के सरकारी प्राइमरी स्कूल का मामला है। मास्टर द्वारा क्लास रूम में बच्चों को बेरहमी से पीटा गया। बच्चा जोर-जोर से चिल्ला रहा था लेकिन मास्टर ने उस पर अपना कहर बरपाना बंद नहीं किया। उक्त मामले में किसी ने शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया। विभाग ने कहा कि किसी भी बच्चे पर ऐसा अत्याचार करना गैर-कानूनी है जिसके चलते उक्त मास्टर पार बड़ी कार्रवाई की गई है।
वहीं जिक्रयोग्य है कि मासमू पर कहर बरपनाने का वीडियो सामने आया था। बच्चे के पिता ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मास्टर द्वारा पीटा जाना सही है। पिता ने कहा कि उसका बेटा बहुत शरारती है और गलत शब्दावली का इस्तेमाल करता था। इसलिए मास्टर को उसके साथ सख्ती से पेश आने के लिए कहा था। विभाग ने कहा कि मासूम बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। ऐसा व्यवहार बच्चों के मन पर गलत असर डाल सकता है। फिलहाल मास्टर के खिलाफ आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिस शख्स ने वीडियो वायरल किया है उसे लेकर भी जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here