Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Mar, 2025 07:15 PM

लुधियाना में 5 साल की बच्ची से नशे में धुत्त व्यक्ति द्वारा गलत हरकत करने की कोशिश की गई है।
लुधियाना (राम): लुधियाना में 5 साल की बच्ची से नशे में धुत्त व्यक्ति द्वारा गलत हरकत करने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि थाना मोती नगर के अधीन पड़ती फौजी कॉलोनी में उसे वक्त हंगामा हो गया, जब पड़ोसी ने 5 साल की बच्ची से गलत हरकत करने की कोशिश की।
पीड़ित बच्ची घर पर अकेली थी और मां-बाप काम पर गए हुए थे, तभी पड़ोस में रहने वाले युवक ने शराब के नशे में धुत होकर बच्ची के कमरे में घुसकर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की। तभी बच्ची चिल्लाई और उसने पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया। जब लोग इकट्ठे हुए तो व्यक्ति ने भागने की कोशिश की तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की और उसके बाद थाना मोती नगर में फोन करके पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया।