Edited By VANSH Sharma,Updated: 28 Mar, 2025 06:54 PM

बटाला के एक पैलेस में शादी समारोह के दौरान सरपंच द्वारा भंगड़ा करते हुए हवाई फायरिंग करना और हथियार लहराना महंगा पड़ गया है।
बटाला (गोराया): बटाला के एक पैलेस में शादी समारोह के दौरान सरपंच द्वारा भंगड़ा करते हुए हवाई फायरिंग करना और हथियार लहराना महंगा पड़ गया है। थाना सिविल लाइन की पुलिस ने शादी समारोह में हवाई फायरिंग करने वाले सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिविल लाइन के एस.आई. गुरमीत सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय पुराना बाईपास स्थित एक पैलेस में बरात आई है और लड़के परिवार की ओर से ओम प्रकाश सरपंच निवासी किला लाल सिंह अपने परिवारिक सदस्यों के साथ शामिल हुआ है, और सरपंच ने बरात में साक-संबंधियों के साथ भंगड़ा करते समय अपनी पिस्तौल से हवाई फायर किया, जिससे किसी की जान को खतरा हो सकता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट गुरदासपुर द्वारा शादी पैलेसों में हथियार लाने और फायर करने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसका वर्तमान सरपंच ने सार्वजनिक रूप से उल्लंघन किया है। एस.आई. ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन में सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी बताना आवश्यक है कि पिछले समय में शादी पैलेसों में खुशी मनाते हुए गोली लगने से कई घटनाएँ हुईं हैं, जिसके बाद पंजाब सरकार ने शादी पैलेसों में गोलियां चलाने और हथियारों की प्रदर्शन पर सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है।