डिफैंस ब्रिगेड अम्बाला यूनिट वैट कैंटीन के 3 ठेेकदारों ने किया 2.32 करोड़ का फ्रॉड

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Aug, 2017 03:21 PM

defendants brigade ambala unit vat canteen has done rs 2 32 crore fraud

785 डिफैंस ब्रिगेड अम्बाला यूनिट वैट कैंटीन ठेकेदार राम सरूप अग्रवाल व उसके 2 पुत्र अशोक अग्रवाल तथा मनोज अग्रवाल निवासी हाऊस नं. 176 गली नं. 3 तोपखाना बाजार अम्बाला कैंट (हरियाणा) द्वारा एक्स सर्विसमैन कैप्टन युद्धवीर सिंह निवासी गांव बलहड़ा...

मुकेरियां(झावर): 785 डिफैंस ब्रिगेड अम्बाला यूनिट वैट कैंटीन ठेकेदार राम सरूप अग्रवाल व उसके 2 पुत्र अशोक अग्रवाल तथा मनोज अग्रवाल निवासी हाऊस नं. 176 गली नं. 3 तोपखाना बाजार अम्बाला कैंट (हरियाणा) द्वारा एक्स सर्विसमैन कैप्टन युद्धवीर सिंह निवासी गांव बलहड़ा उप-मंडल मुकेरियां जिला होशियारपुर एवं उसके संबंधियों से 2 करोड़ 32 लाख रुपए का फ्रॉड किए जाने का समाचार है।

पूर्व कैप्टन युद्धवीर सिंह ने बताया कि जनवरी 2008 में वह बतौर सूबेदार मेजर 785 डिफैंस ब्रिगेड अम्बाला यूनिट में बदल कर गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात इन ठेकेदारों से हुई जो फाइनांस का कारोबार करते थे और पूर्व फौजियों व पूर्व फौजी अफसरों से बड़े स्तर पर पैसे लेकर अपना कारोबार चलाते थे। इसके बदले वे ब्याज के रूप में पैसे भी देते थे। 1 अप्रैल 2009 को वह सेवामुक्त हो गए और अपने गांव बलहड़ा में आ गए।

इसके बाद अशोक अग्रवाल उनको मुकेरियां में मिलने आया और अपने फाइनांस कारोबार में मिलिट्री यूनिट से मिले पैसे लगाने के लिए राजी कर लिया। उसने 6 लाख रुपए अलग-अलग चैकों के माध्यम से उसको दे दिए।उसने अपने 18 रिश्तेदारों से भी पैसे लेकर उनको दिए जो लगभग 2 करोड़ 32 लाख रुपए बनते हैं। एस.बी.आई., पी.एन.बी., एक्सिस बैंक में पैसा जमा करवाते रहे। यह सिलसिला सितम्बर 2015 तक लगातार चलता रहा और ये फाइनांसर उनके बैंक खातों में ब्याज के पैसे डालते रहे।

ब्याज के पैसे न आने पर खुला भेद 
जब ब्याज के पैसे आने बंद हुए तो बार-बार उसको उनकी रिहायश पर मिलते रहे तथा वह आनाकानी करता रहा। आखिर में वह उनको मार देने की धमकियां देने लगा तथा कहता रहा कि उसके हाई प्रोफाइल लोगों के साथ संबंध हैं। 

करोड़ों के फ्रॉड उसने पूर्व फौजियों के साथ किए हैं। जिन फौजियों के साथ करोड़ों रुपए का फ्रॉड हुआ उन्होंने आर्मी सिक्योरिटी इंटैलीजैंसी टीम हैड क्वार्टर वैस्टर्न कमांड के पास शिकायत की। जिन्होंने पूर्व फौजियों की सहायता से उनको चंडी मंदिर के निकट गिरफ्तार किया और लगभग 25 लाख रुपए भी उनसे बरामद किए। इस संबंधी अम्बाला कैंट में केस दर्ज किया गया। इसकी रिपोर्ट जब 785 एयर डिफैंस ब्रिगेड अम्बाला यूनिट के ब्रिगेडियर के पास पहुंची तो उन्होंने इन ठेकेदारों का इस यूनिट में चल रहा वैट कैंटीन का लिया ठेका बंद कर दिया। 

पूर्व कैप्टन युद्धवीर सिंह तथा उसके 18 अन्य साथियों के साथ जो 2 करोड़ 32 लाख के फ्रॉड संबंधी शिकायत एस.एस.पी. होशियारपुर को की गई जिसकी जांच डी.एस.पी. रविंद्र सिंह द्वारा की गई। डी.एस.पी. द्वारा जांच रिपोर्ट एस.एस.पी. होशियारपुर को दी गई। इसके बाद एस.एस.पी. के आदेश अनुसार मुकेरियां पुलिस ने इन तीनों फाइनांसरों राम सरूप अग्रवाल, उसके लड़के अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल के विरुद्ध धारा 406, 420 आई.पी.सी. 120 बी के अधीन केस दर्ज कर लिया है। इस केस की अगली जांच ए.एस.आई. सर्बजीत सिंह को सौंपी गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!