Punjab: बारात आते ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया जानलेवा हमला, गर्माया माहौल

Edited By Kamini,Updated: 13 May, 2025 08:36 PM

deadly attack on wedding procession

शहर में शादी समारोह के दौरान जबरदस्त हंगामा देखनो मिला

तरनतारन : शहर में शादी समारोह के दौरान जबरदस्त हंगामा देखनो मिला। जानकारी के मुताबिक, बारात की गाड़ी के गली से गुजरने के दौरान हुई कहासुनी उस समय खूनी रूप ले ली जब मामूली बात पर गांव के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर नवविवाहिता लड़की के पिता, भाई व अन्य सदस्यों से मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उधर, घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि खेमकरण थाने की पुलिस ने 7 लोगों को नामजद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

खेमकरण के वार्ड नंबर 13 निवासी जरनैल सिंह पुत्र जगीर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी भतीजी सोनिया की शादी 10 मई को मंड पैलेस खेमकरण में थी। इस दौरान जब लड़की शादी की सभी रस्में पूरी करने के बाद अपने पति, ससुराल पक्ष के कुछ सदस्यों व बारातियों के साथ गांव खेमकरण में अपने घर आ रही थी तो बारातियों की एक गाड़ी व गांव के लोगों की एक कार गली से गुजर रही थी और उनमें झगड़ा हो गया। इसके बाद करीब आधा दर्जन लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद मामला ठंडा पड़ गया।

जरनैल सिंह ने बताया कि अगले दिन 11 मई की रात को करीब 8.30 बजे जब वह अपने परिवार के सदस्यों व मेहमानों सहित घर पर मौजूद था तो निर्मल उर्फ ​​बाल्टी, झोझड़ पुत्र बूटा सिंह, भिंदा, गोलू पुत्र निर्मल सिंह, राणो पुत्र सन्नी, भगवंत पुत्र सन्नी, राम सिंह पुत्र काबल सिंह निवासीगण वार्ड नंबर 13 खेमकरण, जिनके हाथों में दरांती व डंडे थे, ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इसका कारण बारात की एक गाड़ी का वहां से गुजर जाना बताया गया।

हमले के दौरान आरोपी ने अपने बड़े भाई मेहल सिंह, बेटे करण सिंह, भतीजे जशन सिंह और भाभी राज कौर को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनके सिर में भी गहरी चोटें आईं। इसके साथ ही आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ भी की और बाद में फरार हो गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना खेमकरण के एएसआई कवलजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने उक्त सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि घायल परिवार के सदस्यों का इलाज सिविल अस्पताल तरनतारन में चल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!