Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Jul, 2025 11:17 PM

स्थानीय बलियाल रोड पर मंगलवार दोपहर गुंडागर्दी का नाच देखने को मिला।
भवानीगढ़ (विकास) : स्थानीय बलियाल रोड पर मंगलवार दोपहर गुंडागर्दी का नाच देखने को मिला। दिनदहाड़े बेस बल्ले, लाठियां और तलवारों से लैस एक दर्जन के करीब अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पर जानलेवा हमला कर दिया गया। हमले में सर और बाजू पर चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हुए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उसे संगरूर के लिए रैफर किया गया, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
अस्पताल में उपचाराधीन हैप्पी शर्मा निवासी भवानीगढ़ ने बताया कि 2 दिन पहले उसके द्वारा शहर में कथित रूप में नशे का खुलेआम सेवन करते एक युवक का वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया था, बड़ी संख्या में लोगों ने वीडियो को देखने के साथ शेयर भी किया। हैप्पी शर्मा ने बताया कि आज जब वह बलियाल रोड पर स्थित अपने घर के बाहर दुकान के अंदर बैठा था तो 10-12 लोग जिनके मुंह ढके हुए और हाथों में बेस बल्ले, लाठियां और तलवार थी ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गहरी चोट पहुंचने के कारण उसके सर पर टांके लगाने पड़े। इसके अलावा बाजू भी तीन जगह से फ्रैक्चर हो गई।
हमले का शिकार हैप्पी ने शंका जाहिर करते कहा कि पिछले दिनों उसके द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर चिट्टे का नशा करते युवक की अपलोड की वीडियो के बाद अपनी पोल खुलने के डर से नशे के सौदागरों द्वारा उस पर यह जानलेवा हमला किया गया। उधर, घटना के बाद अस्पताल में एकत्रित शहर के समूह पत्रकार भाईचारे ने हमले की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डी.एस.पी. भवानीगढ़ राहुल कौशल ने कहा कि पुलिस द्वारा मामले को लेकर गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। घटना स्थान के आसपास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाला जा रहा है, मामले को सभी एंगल से वैरीफाई किया जा रहा है। आरोपियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।