Edited By Kalash,Updated: 05 Apr, 2025 02:52 PM

गत 2 अप्रैल को तरनतारन जिले के अधीन आते गांव माड़ी गौर सिंह के नौ वर्षीय गुरप्यार सिंह पुत्र गुरमुख सिंह का शव रहस्यमय परिस्थितियों में गांव की नहर से बरामद होने का समाचार सामने आया है।
भिखीविंड (अमन, सुखचैन): गत 2 अप्रैल को तरनतारन जिले के अधीन आते गांव माड़ी गौर सिंह के नौ वर्षीय गुरप्यार सिंह पुत्र गुरमुख सिंह का शव रहस्यमय परिस्थितियों में गांव की नहर से बरामद होने का समाचार सामने आया है। वहीं इस दुखद घटना के बाद गांव और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था।
पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पट्टी भेज दिया है तथा परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के पिता गुरमुख सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल को गुरप्यार सिंह घर के गेट के सामने खड़ा था और कुछ देर बाद उसे पता चला कि उसका बेटा लापता हो गया है।
परिवार को संदेह था कि गांव की रहने वाली एक महिला द्वारा उनके बेटे को मोटरसाइकिल सवार लोगों से मिल अगवा किया गया है। परिजनों ने बताया कि आज उनके बेटे गुरप्यार सिंह का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिला, जबकि मृतक की मां सरबजीत कौर रोते हुए कह रही थी कि उसके बेटे की हत्या की गई है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस प्रशासन मामले की गहनता से जांच करे और हत्यारों को कड़ी सजा दे।
इस मामले को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे भिखीविंड सब-डिवीजन के डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि परिजनों ने भिखीविंड थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका नौ वर्षीय बेटा गुरप्यार सिंह लापता हो गया था। 4 अप्रैल को उसका शव गांव की नहर से बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की है तथा बच्चे के अपहरण जैसी कोई बात सामने नहीं आई थी, लेकिन आज जब बच्चे का शव रहस्यमय परिस्थितियों में गांव की नहर से बरामद हुआ तो उसे पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पट्टी भेज दिया गया। डी.एस.पी. ने बताया कि मामले की गहन जांच के बाद ही बच्चे की मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here