पंजाब में सड़कों पर बने कर्फ्यू जैसे हालात, जानें क्यों

Edited By Kalash,Updated: 25 May, 2025 06:05 PM

curfew like situation in roads of punjab

महानगर की अधिकतर सड़कों पर हालात कर्फ्यू जैसे बने रहे।

लुधियाना (खुराना): लुधियाना में मौसम विभाग द्वारा वर्ष 1970 के बाद रात के समय का सैकेंड हाईएस्ट तापमान 30.2 डिग्री सैल्सियस रिकार्ड किया गया है जबकि इससे पहले साल 1989 में औद्योगिक नगरी में 30.4 डिग्री सैल्सियस पर दर्ज किया गया था। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सैल्सियस रहा जबकि भयानक गर्मी और आग बरसा रही तेज धूप के कारण शहर वासियों को तापमान के 45 डिग्री तक पहुंच जाने का एहसास हो रहा था। कहर बरपा रही गर्मी के कारण दोपहर के समय महानगर की अधिकतर सड़कों पर हालात कर्फ्यू जैसे बने रहे। ऐसे में सड़कों पर उतरे शहरवासी गर्मी की मार से बेहाल होते रहे।

हाई अलर्ट जारी 47 से 55 डिग्री तक होगा तापमान

पंजाब में आने वाली 29 मई से लेकर 2 जून तक अधिकतम तापमान 47 से 55 डिग्री डिग्री सैल्सियस तक रहने की संभावना है, ऐसे में कोई भी व्यक्ति सुबह 10 से बाद दोपहर 3 बजे तक घर से बाहर न निकले। उक्त चेतावनी भरी पोस्टें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है वायरल पोस्ट में कथित दावा किया जा रहा है कि यह जानकारी मौसम विभाग के माहिरों द्वारा सांझा की गई है जिसके कारण शहर वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले को लेकर जब पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में तैनात मौसम विभाग की माहिर डाक्टर पवनीत कौर किंगरा के साथ बात की गई तो उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। उक्त पोस्ट को डॉक्टर पवनीत कौर किंगरा ने फेक बताया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

IPL
Sunrisers Hyderabad

278/3

20.0

Kolkata Knight Riders

74/5

8.4

Kolkata Knight Riders need 205 runs to win from 11.2 overs

RR 13.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!