Corruption : Forest Guard रिश्वत लेता रंगे हाथ काबू, विजीलैंस ने कसा शिकंजा

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Mar, 2025 07:06 PM

corruption forest guard caught red handed taking bribe

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही अपनी मुहिम के तहत आज मालेरकोटला में तैनात जंगलात गार्ड हरजीत सिंह को 20,000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

लुधियाना (डेविन) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई जा रही अपनी मुहिम के तहत आज मालेरकोटला में तैनात जंगलात गार्ड हरजीत सिंह को 20,000 रुपए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते विजीलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि यह गिरफ्तारी मलेरकोटला के एक निवासी द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत की जांच के बाद की गई है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उसने कुप खुर्द गांव के पास दिलावरगढ़ गांव में एक मैरिज पैलेस बनाया है, लेकिन आरोपी ने मुख्य सड़क से पैलेस तक पहुंचने के लिए रास्ता देने के बदले एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 20,000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। इस संबंध में भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत आरोपी के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा, विजीलैंस ब्यूरो थाना, लुधियाना में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!