Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Apr, 2025 07:57 PM
पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (VB) ने सोमवार को फगवाड़ा नगर निगम के असिस्टेंट टाउन प्लानर (ATP) राज कुमार और फगवाड़ा के एक निजी आर्किटेक्ट राजेश कुमार को 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़ : पंजाब विजीलेंस ब्यूरो (VB) ने सोमवार को फगवाड़ा नगर निगम के असिस्टेंट टाउन प्लानर (ATP) राज कुमार और फगवाड़ा के एक निजी आर्किटेक्ट राजेश कुमार को 50,000 रुपये की रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य VB के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी फगवाड़ा, जिला कपूरथला के एक निवासी की शिकायत के आधार पर की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने VB से संपर्क कर आरोप लगाया था कि उक्त आर्किटेक्ट ने उसके घर का मैप प्लान टाउन प्लानर से पास करवाने के एवज में 1,50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी, लेकिन सौदा 50,000 रुपये में तय हुआ।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद VB की जालंधर रेंज टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आर्किटेक्ट और एटीपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत VB पुलिस स्टेशन, जालंधर रेंज में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगे की जांच जारी है।