ज्वेलरी शॉप में लूट मामले में बड़ा खुलासा, Haryana सहित 3 राज्यों से जुड़ा कनेक्शन

Edited By Kamini,Updated: 19 Apr, 2025 12:54 PM

connection of robbery case with 3 states

पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोहाली के जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप पर लूट मामले को सुलझा लिया है।

पंजाब डेस्क : पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोहाली के जीरकपुर में ज्वेलरी शॉप पर लूट मामले को सुलझा लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने  3 राज्यों के बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए मोहाली पुलिस ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों में 4 ब्लिंकिट कंपनी व 3 निजी सिक्योरिटी कंपनी में काम करते थे। 

ये तीनों आरोपी पंजाब, हरियाणा व उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिनकी पहचान गुरमनदीप सिंह निवासी गांव बड़बर बरनाला, जर्मनजीत सिंह निवासी गांव दलनगर, लखीमपुर खीरी, ऋषिभा निवासी गांव डगरा फतेहाबाद, परमवीर सिंह निवासी गांव कोटल राया, जालंधर, शमशेर सिंह उर्फ सेरा निवासी गांव मलेखा सिरसा, गगनदीप सिंह निवासी गांव गुडाना, मोहाली व करणवीर निवासी गांव राजासांसी अमृतसर के रूप में हुई है। 

इस दौरान आरोपियों के कब्जे से पिस्तौल, कारतूस, चांदी के गहने व 2 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले, जीरकपुर स्थित शिव  इनक्लेव में दिन दिहाड़े गन प्वाइंट पर ज्वेलरी शॉप को निशान बनाया गया। इस दौरान लुटारों ने 80 हजार रुपए की नकदी व चांदी के गहने लूटकर आरोपी फरार हो गए। दोपहर 3 बजे के करीब दुकान के अंदर 2 लड़के दाखिल हुए, जबकि 2 लड़के बाहर ही खड़े थे। सभी ने अपने चेहरों को ढका हुआ था। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि आरोपी मिनटों में वारदात को अंजाम दे गए। बताया जा रहा है कि, इस दौरान आरोपियों ने ज्वेलरी शॉप पर लगे कैमरों को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाएं और जल्दी में फरार हो गए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Rajasthan Royals

    Lucknow Super Giants

    57/3

    8.2

    Lucknow Super Giants are 57 for 3 with 11.4 overs left

    RR 6.95
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!