Edited By Vatika,Updated: 19 Oct, 2022 11:51 AM

उसकी लाश सतलुज दरिया के पास एक पेड़ से लटकती मिली है।
जालंधर (सूद, मनीश): जालंधर में महितपुर के सिधवा बेट में गत दिवस पत्नी, 2 बच्चों और सास-ससुर का कत्ल करने वाले आरोपी द्वारा आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह उर्फ कालू ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी लाश सतलुज दरिया के पास एक पेड़ से लटकती मिली है। पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए कोशिश की जा रही थी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि घरेलू कलेश के चलते कुलदीप ने अपने पूरे परिवार पर पेट्रोल छिड़क कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद उक्त दोषी फरार हो गया था और पुलिस द्वारा उसकी तालाश में छापेमारी की जा रही थी।