'आपकी सरकार, आपके द्वार': CM मान ने पंजाबियों के लिए किए कई बड़े ऐलान

Edited By Kamini,Updated: 06 Feb, 2024 03:51 PM

cm mann made many big announcements for punjabis

पंजाब में आज से 'आपकी सरकार, आपके द्वार' की शुरुआत हो गई है।

पंजाब डेस्क : पंजाब में आज से 'आपकी सरकार, आपके द्वार' की शुरुआत हो गई है। इसके तहत अब लोगों के काम गांव में ही हो जाएंगे। पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज डेराबस्सी पहुंचे इस दौरान उन्होंने गांव भांखरपुर में पहुंच कर इस मुहिम की शुरूआत की है।  सीएम मान ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 'आपकी सरकार, आपके द्वार' मुहिम चलाई जा रही है। अगर गांव-गांव जाकर लोगों से वोट मांगा गया तो अब सरकार भी गांव-गांव आकर काम करेगी। पंजाब में आज से सभी 23 जिलों में पंजाब सरकार, आपके द्वार मुहिम शुरू हो गई है। सभी जिलों के सब डिविजनों में मंत्री व विधायकों ने मोर्चा संभाल लिया है और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इसके साथ ही 45 सुविधाएं, जिनके लिए लोगों को सेवा केंद्रों में जाना पड़ता था, इस कैंप में उपलब्ध करवाई जाएंगी।

सीएम मान ने कहा कि लोगों को अपने कामों के लिए दफ्तरों के कई-कई चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन उनका काम नहीं होता। आज इसे खत्म कर दिया गया है। लोगों को अपने कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आज गांव में शुरू हुई इस मुहिम के तहत 5 सांझ केंद्र सेवाएं, 5 आयुषमान कार्ड, 5 एससी सर्टीफिकेट बनाए, 10 मनरेगा कार्ड, 10 बुढ़ापा पेंशन व अन्य पेंशन इसके अलावा अन्य कई सेवाएं दी गई है। घर बैठे 45 सहूलतें मिलेंगी। रोजाना सब डिवीजन में कैंप लगेंगे जिसका समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा। एक फोन 1076 नंबरपर कॉल करने पर समस्या का हल होगा। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि पहले सरकारी दफ्तरों की बाबू कुर्सियों पर बैठकर ए.सी. हवा लेते थे और लोगों का काम नहीं होता था, लेकिन अब सरकारी अधिकारी गांवों के पेड़ों के नीचे बैठेंगे और लोगों का काम करेंगे।

आज उनकी सरकार पंजाब के लोगों के घर आई है और यह मुहिम इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय मैंने कहा था कि सरकार गांवों, छोटे कस्बों और शहरों से चलेगी और आज मेरा वह सपना पूरा हो गया है। भांखरपुर पहुंचे सी.एम. मान गांव वासियों की समस्या सुनी और कहा कि इस गांव में ट्यूबवेल नहीं होने के कारण पीने के पानी की समस्या है, इसलिए हम इसी माह इसका समाधान कर देंगे। उन्होंने कहा कि मैं लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठाना चाहता हूं और युवाओं के हाथों में बड़ी डिग्रियां देखना चाहता हूं। गांव वासियों को कहा कि आने वाले समय में घग्गर दरिया का पानी से अपको कोई नुकसान नहीं होगा। घग्गर दरिया को साफ करवाया जाएगा।

फायर ब्रिगेड में होंगी लड़कियां भर्ती

इस दौरान सी.एम. मान लड़कियों के लिए अहम घोषणा करते हुए कहा कि फायर ब्रिगेड विभाग में लड़कियों की भी भर्ती की जाएगी। इसके टैस्ट में 60 किलो वजन उठाने का नियम बदला जाएगा। लड़कियां भी लड़कों के साथ फायर ब्रिगेड की में बैठकर लोगों की मदद के लिए पहुंचेगी। 

रजिस्ट्रियों पर एनओसी की शर्त खत्म

सीएम मान ने पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए कहा कि एनओसी की शर्त को खत्म किया जा रहा है। आज से रजिस्ट्रियों की एनओसी के शर्त खत्म कर दी गई है। पहले जमीन खरीद चुके लोगों को राहत मिलेगी। पंजाब सरकार पंजाब में अवैध कालोनियां नहीं बनने देगी। उन्होंने कहा कि कोई धोखाधड़ी नहीं होगी, जमीन के असली मालिकों के नाम पर ही  इंतकाल होंगे। किसी को भी अपने कामों के लिए दफ्तरों  में धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा और अवैध कालोनी नहीं काटी जाएगी।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर देश के लोकतंत्र को बचाना है तो हमें सुप्रीम कोर्ट जाना होगा और हमें उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी। मेयर चुनाव को लेकर सीएम मान ने कहा कि फैसले का स्वागत किया गया। हमें उम्मीद है की सुप्रीम कोर्ट में सच्चाई की जीत हुई है। मुख्यमंत्री मान ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी अपने कर्मों से हारे हैं। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि चंडीगढ़ मेयर चुनाव का वीडियो सामने आने के बाद अब बीजेपी चालें चल रही है। सीएम मान ने सुखबीर बादल की पंजाब यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि अकाली दल से बड़ी मुश्किल से पंजाब बचाया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!