Edited By Vatika,Updated: 11 Feb, 2023 09:18 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके दी है।
चंडीगढ़ः पंजाब के सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल्स सिंगापुर में ट्रेनिंग लेने के बाद आज वापिस लौट रहे है। इस संबंधित जानकारी खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करके दी है।
सी.एम. ने ट्वीट करते हुए लिखा,"सरकारी स्कूलों के 36 प्रिंसिपल आज सिंगापुर में ट्रेनिंग के बाद आज वापिस अपनी धरती पर लौट रहे हैं, जिनका मैं सम्मान के साथ स्वागत करूंगा...मुझे आशा है कि सभी की ट्रेनिंग सफल हुई है, आपने इन दिनों में जो कुछ भी सीखा है वह बच्चों के भविष्य के लिए काम आएगा...सभी को शुभकामनाएं।'
बता दें कि भगवंत मान ने 4 फरवरी को 36 प्रिंसिपल्स के पहले बैच को सिंगापुर भेजा था, जो कि 6 से 10 फरवरी तक सिंगापुर में प्रोफेशनल टीचिंग ट्रेनिंग सैमिनार में शामिल होने के बाद आज यानी 11 फरवरी को वापिस आ रहे है।