Edited By Urmila,Updated: 19 Sep, 2023 02:13 PM

थाना फिरोजपुर सिटी और थाना कुलगढ़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।
फिरोजपुर (कुमार): एस.एस.पी. फिरोजपुर दीपक हिलोरी के दिशा-निर्देशों अनुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर और थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने 3 नशा तस्करों को 392 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ फिरोजपुर की पुलिस जब सब इंस्पेक्टर जजपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए जीरा गेट फिरोजपुर शहर के एरिया में पहुंची तो उन्हें यह गुप्त सूचना मिली कि सुखदेव सिंह उर्फ शैगी पुत्र राम सिंह वासी गांव गुलामी वाला हेरोइन बेचने का धंधा करता है जो इस समय अपनी पंजाब नंबर की वरना कार पर रखड़ी गांव की ओर से हेरोइन बेचने के लिए फिरोजपुर शहर की ओर आ रहा है, तो पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत नाकाबंदी करते हुए नामजद व्यक्ति को वरना कार पर आते हुए काबू किया गया जिससे तलाशी लेने पर 273 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
एस.पी. ने बताया कि थाना कुलगढ़ी की पुलिस ने सब इंस्पेक्टर सोने के नेतृत्व में मोटरसाइकिल पर आते हुए दो युवकों को 119 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जब सब इंस्पेक्टर सोने के नेतृत्व में थाना कुलगढ़ी की पुलिस पार्टी गांव सतीएवाला की पहाड़ियों से फिरोजपुर रेलवे फाटक के पास गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो पुलिस पार्टी को एक पंजाब नंबर के मोटरसाइकिल पर आते हुए 2 संदिग्ध युवक दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर घबरा गए और पीछे की ओर भागने लगे, जिन्हें शक के आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम सिमरनजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र अजीत सिंह वासी नवापूरबा और दूसरे ने अपना नाम डिंपल उर्फ वसूली पुत्र बलविंदर सिंह वासी चुंगी नंबर 8 नवां पुरबा फिरोजपुर बताया और तलाशी लेने पर सिमरनजीत सिंह से 52 ग्राम और डिंपल से 67 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना फिरोजपुर सिटी और थाना कुलगढ़ी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी गई है हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ 96 लाख रुपए बताई जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here