Edited By Vatika,Updated: 16 Sep, 2023 08:26 AM

इसकी रोचकता और रोमांच को देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं।
फिरोजपुर(कुमार): हुसैनीवाला भारत-पाक बॉर्डर की ज्वाइंट चैक पोस्ट पर होने वाली रिट्रीट सैरेमनी का समय आज से बदल दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बी.एस.एफ. 136 बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि 16 सितम्बर से रिट्रीट सैरेमनी शाम 5.30 बजे हुआ करेगी।
गौर हो कि जब गर्मियां होती हैं और दिन बढ़ा होता है तो परेड देरी से शुरू होती है और सर्दियों में जब दिन छोटे होने लगते हैं तो इसे उस समय के मुताबिक पहले शुरू किया जाता है। बॉर्डर पर होने वाले इस समागम को रिट्रीट सेरेमनी कहते हैं। इसकी रोचकता और रोमांच को देखने के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं।