Edited By Kamini,Updated: 11 Feb, 2023 01:33 PM

गत दिन कोर्ट में जब के पास अपने बयान दर्ज करवाने पहुंची नाबालिग लड़की को उसके परिजनों व साथियों ने जबरन कोर्ट से ले जाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।
बठिंडा (सुखविंदर) : गत दिन कोर्ट में जब के पास अपने बयान दर्ज करवाने पहुंची नाबालिग लड़की को उसके परिजनों व साथियों ने जबरन कोर्ट से ले जाने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने सिविल लाइन थाने में 10 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पता चला है कि उक्त मामला प्रेम विवाह से जुड़ा था और उक्त विवाह को रुकवाने के लिए परिजन लड़की को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे।
जानकारी के अनुसार कोर्ट नंबर 10 में जज के सामने नाबालिग लड़की का बयान दर्ज कराने के लिए हलदार हरदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ आया था। इस मौके पर लड़की के परिजन, रिश्तेदार व दोस्त बाबू खान, नूरदीन, गुरजीत सिंह, अकबर खान, कुलवंत सिंह, गोलो बेगम, जैसमीन, मनप्रीत सिंह निवासी गिद्दड़, जगतार सिंह निवासी लेहराखाना व आत्मा निवासी दयालु खीवा जिला मानसा ने लड़की को पुलिस से छीन कर जबरदस्ती उठाकर ले जाने की कोशिश की। इस दौरान कोर्ट में जोरदार हंगामा किया।
इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों से झड़प व धक्का मुक्की भी हुई। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी ने अदालत के दरवाजे पर लात मारी और सरकारी काम में बाधा डाली। इस बीच बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here