Edited By Urmila,Updated: 20 Aug, 2023 02:32 PM

पंजाब के जिले अमृतसर में लूट की बड़ी वारदात होने का मामला सामने आया था कि बेखौफ लुटेरे दिन-दिहाड़े गन प्वाइंट पर 62 लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए थे।
पंजाब डेस्क: पंजाब के जिले अमृतसर में लूट की बड़ी वारदात होने का मामला सामने आया था कि बेखौफ लुटेरे दिन-दिहाड़े गन प्वाइंट पर 62 लाख रुपए लूट कर मौके से फरार हो गए थे जिसे लेकर आज अमृतसर पुलिस ने जांच के बाद होश उड़ा देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि गत दिनों अमृतसर में 62 लाख की लूट का मामला झूठा निकला है। बाप-बेटे ने मिलकर झूठी कहानी बनाई थी। बता दें कि पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि दरअसल यह बाप-बेटा बख्तावर सिंह और पुत्र विकासदीप जीजे की रकम को हड़पना चाहते थे। जीजा कनाडा में रहता है जिस कारण पावर ऑफ अटार्नी विकास दीप के पास थी। इसी के चलते जीजा सरबजीत ने विकासदीप के जरिए 1 करोड़ 20 लाख में जीजे का प्लाट बेचा था। प्लाट बेचने के बाद जो पैसे मिले उस पर बाप-बेटा की नजर थी और लालच में आकर इन्होंने घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार प्लाट बेचने के बाद 58 लाख अकाउंट में और 62 लाख इन्हें दे दिए गए थे। जब वह माहल बाईपास की तरफ जा रहे थे तो बाप-बेटे ने रास्ते में 62 लाख लूट की सूचना पुलिस को दी और मौके पर पुलिस टीम व सीनियर अधिकारी वहां पहुंचे। पुलिस ने स्थिति का जायजा लेने के बाद गहराई से जांच शुरू कर दी। पुलिस को मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने सी.सी.टी.वी. खंगाले और हर एंगल जांच और पूछताछ की तो आखिर उक्त सच सामने आया।
जिक्रयोग्य है कि गत दिन बाप-बेटे ने घटना की सूचना पुलिस को दी बैंक में से पैसे निकलवा कर वापिस घर लौट रहे तो माहल बाईपास के नजदीक पहुंचे तो 2 गाड़ियां आईं। गाड़ियों में सवार व्यक्तिय उतरे और उनके पास 2-3 पिस्तौल थी। पिस्तौल की नोक पर उनसे 62 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। उक्त मामले को लेकर एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह ने टेक्नीकल तौर पर जांच की और खुलासा हुआ कि बाप-बेटे ने जीजा के पैसे हड़पने की खातिर झूठी कहानी रची थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here