Edited By Urmila,Updated: 05 Apr, 2023 03:22 PM

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों ने जनवरी में भूमिगत जल के नमूने लिए थे, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है।
फिरोजपुर/जीरा (कुमार, अकालियांवाला) : संयुक्त मोर्चा जीरा ने फिरोजपुर में ज़ीरा शराब फैक्टरी के चल रहे विवाद को लेकर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जीरा शराब फैक्टरी के संबंध में पंजाब सरकार द्वारा लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट झूठी पाई गई है। सरपंच गुरमैल सिंह, रोमन बराड़, बलराज सिंह, कुलविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, फतेह सिंह ने सैंपलों की रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि जिन प्रयोगशालाओं द्वारा सैंपल लिए गए थे, उनकी रिपोर्टों के मुताबिक यह शराब फैक्टरी क्षेत्र में जहर घोल रही थी।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों ने जनवरी में भूमिगत जल के नमूने लिए थे, जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि भूमिगत जल में कितना जहर घुल चुका है, जो इंसानों के लिए बेहद घातक है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 13 सैंपल लिए थे, जिनमें से 5 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है और ये सैंपल फेल हो गए हैं। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार इस फैक्टरी को तुरंत सील करके बंद करे और फैक्टरी पर एक हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाए।
नेताओं ने कहा कि शराब फैक्टरी से निकलने वाले जहरीले पानी के कारण जीरा के आसपास के गांवों में कई लोगों के साथ-साथ जानवरों की जान चली गई है और क्षेत्र में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी फैल गई है, उसका जुर्माना भी फैक्टरी को लगाया जा। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि शराब फैक्टरी खिलाफ धरने के दौरान जो पर्चे किए गए हैं, उन्हें रद्द किया जाए। नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार ने वादा किया था कि अगर जीरा शराब फैक्टरी का एक भी सैंपल फेल हुआ तो शराब फैक्टरी को तुरंत बंद कर दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here