Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Aug, 2024 06:53 PM
महानगर में एक जूता कारोबारी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शहर के गांव पायल निवासी प्रमुख जूता कारोबारी हनी सेठ पर महिला को ब्लैक मेल करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
लुधियाना : महानगर में एक जूता कारोबारी के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शहर के गांव पायल निवासी प्रमुख जूता कारोबारी हनी सेठ पर महिला को ब्लैक मेल करने के आरोप में केस दर्ज किया है। जानकारी अनुसार कारोबारी हनी सेठ व उसके एक अन्य दोस्त अवि सिद्धू पर महिला को ब्लैक मेल करने के आरोप लगे हैं, जिसके चलते पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों पर आरोप है कि सोशल मीडिया पर महिला की फर्जी पोस्ट डाली गई, व उसे ब्लैकमेल किया गया, जिसके चलते पीड़ित महिला नवजोत ने पुलिस में शिकायत दी है कि हनी व उसका दोस्त उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं। और उसकी अश्लील फोटो फेसबुक पर डालने की धमकी देकर पैसे की की मांग कर रहे हैं।
दोनों पर आरोप है कि उन्होंने नवजोत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने हनी सेठ और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज किया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस द्वारा फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।