Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Dec, 2024 09:25 PM
पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चाहल के दिशा निर्देशों के तहत थाना जोधेवाल की पुलिस ने हथियार की नोक पर लोगों को लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
लुधियाना (अनिल) : पुलिस कमिश्नर लुधियाना कुलदीप सिंह चाहल के दिशा निर्देशों के तहत थाना जोधेवाल की पुलिस ने हथियार की नोक पर लोगों को लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस बारे जानकारी देते एसीपी नार्थ दविंदर कुमार चौधरी ने बताया कि उनकी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कैलाश नगर रोड पर लोगों को हथियार से डरा कर उनको लूटने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान पुलिस ने हर्ष अरोडा पुत्र प्रवीण कुमार वासी न्यू कैलाश नगर उमर 21 साल, रोहित कुमार पुत्र बबलू जायसवाल वासी रवि कॉलोनी गांव खवाजके उमर 20 साल, और आकाश सिंह गिल पुत्र हरजीत सिंह वासी न्यू सुभाष नगर उम्र 20 साल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल,10 मोबाइल फोन अलग-अलग कंपनी के और एक लोहे का दातर बरामद किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जोधेवाल में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।