लंबी में बोले केजरीवाल, कैप्टन व बादलों ने पंजाब को बनाया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

Edited By Updated: 21 Jan, 2017 02:09 AM

captain and the clouds made the punjab private limited company

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद....

लांबी: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बादल सरकार और कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना कर रख दिया है। 


लंबी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार जरनैल सिंह के समर्थन में पांच चुनाव रैलियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने बारी-बारी शासन कर पंजाब और पंजाबियों को लूटा है। आप नेता ने कहा कि बादल ने लांबी हलके से अपनी हार को भांपते हुए कैप्टन सिंह को विशेष ‘सेटिंग करके लांबी से चुनाव लडऩे के लिए बुलाया है। 


कैप्टन सिंह बादल को हराने नहीं बल्कि जिताने के लिए आए हैं। वो बादल विरोधी वोट बांटकर बादल को जितायेंगे। मुख्यमंत्री ने सरावां बोदला गांव में लोगों से कहा कि कैप्टन सिंह सही मायने में बादल को चुनौती देना चाहते थे तो उन्हें दो स्थानों से चुनाव लडऩे की जरूरत क्यों पड़ी। उन्होंने लोगों से इन दोनों पार्टियों पर भरोसा नहीं करने और इनके भ्रमित करने वाले प्रचार से सावधान रहने का आग्रह किया। उन्होंने किसानों से कहा कि आप किसानों का कर्ज माफ करने के साथ सरकार बनने के तीन साल बाद स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू कराएगी। 

 

केजरीवाल ने विधवाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों को 2500 रूपए पैंशन देने का वादा करते हुए कहा कि 25 लाख नौजवानों को नौकरियां दी जाएंगी और पंजाब की अर्थव्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा। औद्योगिक इकाइयों में 80 प्रतिशत नौकरियां पंजाबियों को दी जायेंगी। आप नेता ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर लोगों को देश में सबसे सस्ती बिजली दी जाएगी। राज्य में 11 मार्च को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे तथा 20 मार्च को सरकार का गठन होगा और आप पार्टी की सरकार बनने पर 15 अप्रैल तक बिक्रम सिंह मजीठिया और अन्य नशा तस्करों को जेल में डाला जाएगा। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!