Edited By Vatika,Updated: 07 Jun, 2023 03:56 PM

स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब चलती कार को अचानक आग लग गई।
फरीदकोटः यहां उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब चलती कार को अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और जानी नुक्सान से बचाव रहा।
कार चालक दिलप्रीत सिंह ने बताया कि वह सीट कवर का काम करता है जब वह दुकान से घर जा रहा था तो रास्ते से भीड़ वाली जहर पर पहुंचते ही कार को अचानक आग लग गई। उसने जब धुंआ निकलते देखा तो मौके से कार से कार से कूद गया। हालांकि जानी नुक्सान से बचाव रहा पर कार का सारा इंजन तबाह हो गया।