Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Sep, 2023 05:07 PM

पंजाब के बठिंडा में फायरिंग की घटना सामने आई है।
पंजाब डैस्क : पंजाब के बठिंडा में फायरिंग की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है देर रात कुछ बदमाशों ने एक ज्यूलर के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी गईं, जिससे कि इलाके में दहशत का माहौल पनप गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके।
हंस नगर गली नंबर 9 के रहने वाले ज्वैलर गोरा ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे कुछ 2 बदमाश मुंह ढंक कर उसके घर के बाहर आए और उससे बातचीत करने लगे। इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते उस पर हमला करने की कोशिश की गई है, जिसकी शिकायत पुलिस में देने के बाद पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है। मामले की जांच कर रहे डी.एस.पी. कुलदीप सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति के घर के बाहर फायरिंग हुई है, वह पहले प्रापर्टी का काम करता था, और किसी कब्जे के मामले में उसका नाम सामने आया है, जिसके चलते 2 लोग रात को उसके घर आए और फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है।