Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Oct, 2023 05:57 PM

पंजाब के अमृतसर में गोली चलने की घटना सामने आई है।
अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में गोली चलने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जागरण करने जा रहे गुरु नानक पुरा स्थित राम नगर कालोनी निवासी राजेश कुमार को कुछ युवकों ने गोली मार दी, जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना गत रात की बताई जा रही है, जब राजेश कुमार खजाना गेट ग्राऊंड में वाल्मीकि प्रकटोत्सव के मौके पर आयोजित जागरण में भाग लेने जा रहे थे तो रास्ते में 3 लुटेरों ने उन्हें रोक लिया तथा उनसे बैग छीनने की कोशिश की। इस दौरान एक लुटेरे ने गोली चला दी, जोकि राजेश कुमार को जा लगी और राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है तथा आरोपियों को लेकर सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है ताकि लुटेरों का कुछ सुराग हाथ लग सके। वहीं मामले संबंधी ए.सी.पी. नार्थ का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।