Edited By Urmila,Updated: 29 Aug, 2022 10:03 AM
ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन और हथियार भेजने की कोशिश में नाकाम रहे पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय तस्करों के साथ मिल कर एक और बड़ी साजिश रची।
फिरोजपुर (कुमार): ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन और हथियार भेजने की कोशिश में नाकाम रहे पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय तस्करों के साथ मिल कर एक और बड़ी साजिश रची जिसे बी.एस.एफ. 116 बटालियन पूरी तरह से नाकाम कर दिया है।
बताया जाता है कि पाकिस्तानी तस्करों ने भारत में हेरोइन और हथियारों की खेप भेजने के लिए सतलुज दरिया में जलस्तर बढ़ने के बाद भारतीय तस्करों के साथ मिलकर चौकी शामेके इलाके में करीब 2 कि.मी. की रस्सी बिछा रखी थी जो बी.एस.एफ. की 116 बटालियन ने चैकिंग दौरान दोनों देशों के तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए सतलुज दरिया से बाहर निकाल ली। पाकिस्तान से लगती सरहद पर दरिया क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस बड़ी घटना को लेकर बी.एस.एफ. द्वारा पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ बड़े स्तर पर बैठक हो सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here