Edited By Kamini,Updated: 14 Feb, 2023 07:05 PM
![blind couple got married in gurudwara sahib without seeing each other](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_2image_19_04_379358145married-ll.jpg)
कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, जिसकी मिसाल जालंधर शहर में देखने को मिली है।
जालंधर: कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, जिसकी मिसाल जालंधर शहर में देखने को मिली है। नवविवाहित जोड़ा बेहद खास है क्योंकि दोनों नेत्रहीन हैं। जिनकी रविवार को शादी हुई। लवप्रीत सिंह और बाणी गुरलीन का कहना है कि प्यार ने उन्हें आंखें दी हैं और उन्हें वह देखने में सक्षम बनाया है जो दूसरे नहीं देख सकते।
बेगोवाल के जलालपुर गांव का लवप्रीत जहां सरकारी प्राइमरी स्कूल खांबड़ा में संगीत की शिक्षिक हैं, वहीं बाणी यहां लायलपुर खालसा कॉलेज से बी.एड. कर रही हैं और आई.ए.एस. बनना चाहती हैं। लवप्रीत सिंह और बाणी गुरलीन दोनों दोस्त थे और विभिन्न एसोसिएशनों और सम्मेलनों में भाग लेने के माध्यम से एक-दूसरे से मिले थे। लवप्रीत तकनीकी गैजेट्स और विशेष सॉफ्टवेयर से अच्छी तरह वाकिफ है, जब भी बाणी को इसका इस्तेमाल करने में परेशानी होती है, तो लवप्रीत मदद लेती है। लवप्रीत के पास हमेशा उसकी समस्या का समाधान होता था। इस तरह वे एक-दूसरे को जानने लगे।
बाणी के पिता सुखविंदर पाल सिंह अरोड़ा ने कहा कि जब शादी का प्रस्ताव रखा गया था तो दोनों पक्ष इसके लिए राजी हो गए थे। जालंधर-होशियारपुर मार्ग स्थित मैरिज पैलेस में दोनों ने शादी की। बाणी की मां मीनू अरोड़ा ने शादी समारोह से पहले कहा, वह थोड़ी चिंतित थी, लेकिन सभी ने बहुत सहयोग किया। यहां गुरुद्वारा सिंह सभा मॉडल टाउन में जहां आनंद का काम होना था, वहां गुरुद्वारे के कर्मचारियों सहित सभी ने हमारा समर्थन किया और जोड़े को प्रत्येक 'फेरे' के बाद बैठने और उठने से परहेज करने को कहा, जो आम बात नहीं है। जब उन्होंने 4 लांवा ली तो उनके भाइयों ने उनका साथ दिया। जिसकी वजह से सब कुछ बहुत अच्छा चला।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here