Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 May, 2025 09:23 PM

पंजाब के तीन जिलों में आज ब्लैकआऊट होने की सूचना है।
पंजाब डैस्क : पंजाब के तीन जिलों में आज ब्लैकआऊट होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते पंजाब के बार्डर इलाकों में ब्लैकआऊट रहेगा, जिनमें फिरोजपुर, गुरदासपुर और पठानकोट जिला शामिल है।
प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि लोग आज रात भी ऐहतियात के तर पर घरों की लाइटें बंद रखें और घरों से बाहर न निकले। वहीं फिरोजपुर व अमृतसर जिलों में तो कल स्कूल भी बंद रखे गए हैं ताकि कोई बड़ी घटना न घटे। वहीं गुरदासपुर में जनता के लिए हैल्पलाइन नंत 01874-266376 जारी किया गया है।